google.com, pub-8916578151656686, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Nimbark Aacharya Parampara || निम्बार्क आचार्य परंपरा

Nimbark Aacharya Parampara || निम्बार्क आचार्य परंपरा

निंबार्क आचार्यों की वंशावली

 
भगवान श्री हंस नारायण द्वारा स्थापित इस निंबार्क में भगवान हंस के बाद से लगाकर आज तक 48 आचार्य हुए है और अभी 49 वें आचार्य "श्री जगतगुरु निम्बार्कपीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य जी महाराज"  है ।

निम्बार्क सम्प्रदाय आचार्य परंपरा || Nimbark Aacharya Parampra


अखिल भारतीय निम्बार्क पीठ , श्री निम्बार्क तीर्थ  के आज तक के आचार्यो के नाम तथा वे किसके अवतार है । इसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
अभी तक निम्बार्क पीठ के 49 आचार्य हुए है......

१) श्रीहंस भगवान ( निम्बार्क सम्प्रदाय के संस्थापक )
२) श्रीसनकादिक भगवान ( हरिणी सखी के अवतार )
३) देवर्षि नारद भगवान ( मुग्धादि सखी के अवतार )
४) सुदर्शन चक्रावतार भगवान निम्बार्क ( श्रीरंगदेवी सखी के अवतार
५) श्री नीवासाचार्य जी महाराज ( नव्यवासा सखी के अवतार )
६) श्री विश्वाचार्य जी महाराज ( विश्वाभा सखी के अवतार )
७) श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ( उत्तमा सखी के अवतार )
८) श्री विलासाचार्य जी महाराज ( विलासा सखी के अवतार )
९) श्री स्वरुपाचार्य जी महाराज ( सरसा सखी के अवतार )
१०) श्री माधवाचार्य जी महाराज ( मधुरा सखी के अवतार )
११) श्री बलभद्राचार्य जी महाराज ( भद्रा सखी के अवतार )
१२) श्री पद्माचार्य जी महाराज ( पद्मा सखी के अवतार )
१३) श्री श्यामाचार्य जी महाराज ( श्यामा सखी के अवतार )
१४) श्री गौपालाचार्य जी महाराज ( शारदा सखी के अवतार )
१५) श्री कृपाचार्य जी महाराज ( कृपाला सखी के अवतार )
१६) जाह्नवीकार श्रीदेवाचार्यजी महाराज ( देवदेवी सखी के अवतार )
१७) सेतुकार श्री सुंदरभट्टाचार्य जी महाराज ( सुंदरी सखी के अवतार )
१८) श्री पद्मनाभभट्टाचार्य जी महाराज ( पद्मालय सखी के अवतार )
१९) श्री उपेन्द्रभट्टाचार्य जी महाराज ( इन्दिरा सखी के अवतार )
२०) श्री रामचन्द्रभट्टाचार्य जी महाराज ( रामा सखी के अवतार )
२१) श्री वामनभट्टाचार्य जी महाराज ( वामा सखी के अवतार )
२२) श्री कृष्ण भट्टाचार्य जी महाराज ( कृष्णा सखी के अवतार )
२३) श्री पद्माकरभट्टाचार्य जी महाराज ( पद्माभा सखी के अवतार )
२४) श्री श्रवणभट्टाचार्य जी महाराज ( श्रुतिरुपा सखी के अवतार )
२५) श्री भूरिभट्टाचार्य जी महाराज ( भगवती सखी के अवतार )
२६) श्री माधवभट्टाचार्य जी महाराज ( माधवी सखी के अवतार )
२७) श्री श्यामभट्टाचार्य जी महाराज ( असिता सखी के अवतार )
२८) श्री गोपालभट्टाचार्य जी महाराज ( गुणाकरी सखी के अवतार )
२९) श्री बलभद्रभट्टाचार्य जी महाराज ( वल्लभा सखी के अवतार )
३०) श्री गोपीनाथभट्टाचार्य जी महाराज ( गौरांगी सखी के अवतार )
३१) श्री केशवभट्टाचार्य जी महाराज ( केशी सखी के अवतार )
३२) श्री गांगलभट्टाचार्य जी महाराज ( पवित्रा सखी के अवतार )
३३) श्री केशवकाश्मीरीभट्टाचार्य जी महाराज ( कुंकुमांगी सखी के अवतार )
३४) श्री श्रीभट्टाचार्य जी महाराज ( हितू सखी के अवतार )
३५) श्री हरि व्यास देवाचार्य जी महाराज ( हरिप्रिया सखी के अवतार )
३६) श्री परशुराम देवाचार्य जी महाराज ( परमा सखी के अवतार )
३७) श्री हरिवंश देवाचार्य जी महाराज ( हितअलबेली सखी के अवतार )
३८) श्री नारायण देवाचार्य जी महाराज ( अनत्यनवीना सखी के अवतार )
३९) श्री वृंदावन देवाचार्य जी महाराज ( मन मंजरी सखी के अवतार )
४०) श्री गोविंद देवाचार्य जी महाराज ( गौरांगी सखी के अवतार )
४१) श्री गोविंद शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( गुणमंजरी सखी के अवतार )
४२) श्री सर्वेश्वर शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( रूपमंजरी सखी के अवतार )
४३) श्री निंबार्क शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( रसमंजरी सखी के अवतार )
४४) श्री ब्रजराज शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( प्रेमलता मंजरी सखी के अवतार )
४५) श्री गोपेश्वर शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( विलासा मंजरी सखी के अवतार )
४६) श्री घनश्याम शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( शुक मंजरी सखी के अवतार )
४७) श्री बालकृष्ण शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( रतिमंजरी सखी के अवतार )
४८) श्री राधासर्वेश्वर शरण देवाचार्य श्री "श्रीजी" महाराज ( रत्नप्रभा सखी के अवतार )
४९) श्री श्यामशरण देवाचार्य  श्री "श्रीजी" महाराज  ( वर्तमान  जगद्गुरु निम्बार्कपीठाधीश्वर श्री  "श्रीजी " महाराज )*

ये निम्बार्क सम्प्रदाय की वंशावली है । इनके बारे मे विस्तृता से जानने के लिए आप अगली मेनू में जा सकते है ।

                        !!! निम्बार्क भगवान की जय !!!



* इन 49 निम्बार्क सम्प्रदाय के आचार्योश्री में द्वादश ( 12 ) आचार्य , अष्टादश ( 18 ) भट्टाचार्य,  षष्ट ( 6 ) देवाचार्य जू ,  व नव ( 9 ) शरण देवाचार्य जू है ।


[ हर क्षण जपते रहिये ]

राधेकृष्ण राधेकृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे | राधेश्याम राधेश्याम श्याम श्याम राधे राधे ||


Join Telegram