निम्बार्क तिलक करने के-द्वादश स्थान एवं नियम

 

ऊर्ध्वपुण्ड् निम्बार्क तिलक करने के-द्वादश स्थान एवं नियम

निम्बार्क तिलक करने के-द्वादश स्थान एवं नियम


१. ॐ केशवाय नमः ( ललाट पर )
२. ॐ नारायणाय नमः ( पेट पर )
३. ॐ माधवाय नमः (हृदय पर )
४. ॐ गोविन्दाय नमः ( कण्ठ पर )
५. ॐ विष्णवे नमः ( दाहिनी कोख पर )
६. ॐ मधुसूदनाय नमः ( दाहिनी भुजा पर )
७. ॐ त्रिविक्रमाय नमः (दाहिने कन्धे पर )
८. ॐ वामनाय नमः ( बायीं कोख में )
९. ॐ श्रीधराय नमः ( बायीं भुजा पर )
१०. ॐ हृषीकेशाय नमः ( बायें कन्धे पर )
११. ॐ पद्मनाभाय नमः ( पीठ पर )
१२. ॐ दामोदराय नमः (कटि भाग में )

द्वादश स्थान पर तिलक करते समय वैष्णव को इन मंत्र के साथ तिलक करना चहिये । नित्य गुरु प्रदत्त  तिलक  अपने ललाट पर लगाना चाहिए ।
Read More : https://linktr.ee/NimbarkSampraday


जय राधामाधव !!



[ हर क्षण जपते रहिये ]

राधेकृष्ण राधेकृष्ण कृष्ण कृष्ण राधे राधे | राधेश्याम राधेश्याम श्याम श्याम राधे राधे ||


Join Telegram

Post a Comment

1 Comments

  1. Need it....abhaar..nd my dandvat to our sri gurudev Maharaj ji

    ReplyDelete

You Can Ask Here About Sampraday